

Positive India:Raipur:
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), समता कॉलोनी रायपुर में 73 वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसकी थीम थी आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल डॉ. रविश छाजेड़ उपस्थित रहे। महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन रमेश अग्रवाल , अग्रवाल सभा से रामजी लालजी अग्रवाल , सियाराम अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा के अन्य गणमान्य सदस्यों के साथ ही, रोवर रेंजर्स, आंध्रा एसोसिएशन एवं जेसीआई के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई। रोवर रेंजर्स एवं जेसीआई रायपुर मैक युनाइटेड के छात्रों द्वारा किये गये मार्चपास्ट ने देशभक्ति का जज्बा जगाया। देशभक्ति सेे ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो में मैक बैण्ड छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने समा बांधा। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छत्तीसगढ़ी राजकीय गीत की प्रस्तुति विशेष आकर्षण के केन्द्र रही।
इस अवसर पर सभी मंचस्थ अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन में 73 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने राष्ट्रीय उत्सवों को मनाये जाने का गूढ़ महत्व बताया, कि ये उत्सव देशप्रेम का जज्बा जगाने के लिए उसी तरह मनाना चाहिए जैसे हम अन्य धार्मिक उत्सव मनाते हैं।
मुख्य अतिथि आदरणीय कर्नल डॉ. रविश छाजेड़ ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को आह्वान किया कि, देशभक्ति का जज्बा सिर्फ एक दिन नहीं हर पल, हर समय हमारे भीतर होना चाहिए, तभी देश सही मायनों में उन्नति करेगा। हर कार्य जो हम कर रहे हैं उसमें सोचे कि मै इससे देश को क्या दे रहा हूँं इस सोच के साथ किया गया काम ही देश को विश्व गुरू बनाएगा।
इस शुभ अवसर पर कॉलेज के दिव्यांग छात्र विवेक सेवानी को उनके देशप्रेम से ओतप्रोत कार्यो एवं रोवर रेंजर में विशेष योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में सभी कोविड निर्देशों का पालन कर मनाया गया।