www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 37.5% हुई

अब तक 22 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।

Ad 1

Positive India:New Delhi;18 May 2020:
देश में अभी तक कोविड-19 के 90,927 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 34,109 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं, इस प्रकार सुधार की दर 37.5 प्रतिशत हो गई। 2,872 लोगों की मृत्यु हो गई।

Gatiman Ad Inside News Ad

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लॉकडाउन 3.0 के आखिरी दिन कहा कि पिछले 14 दिन में मामलों के दोगुना होने की रफ्तार जहां 11.5 दिन थी, वहीं पिछले 3 दिन में यह बेहतर होकर 13.6 दिन हो गई है। उन्होंने बताया कि मृत्यु दर घटकर 3.1% हो गई और रोगियों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 37.5% हो गई। डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी बताया कि (कल के आंकड़ों के अनुसार) कोविड-19 के रोगियों की संख्या आईसीयू में 3.1%, वेंटीलेटर पर 0.45% और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 2.7 प्रतिशत है। देश में 17 मई 2020 तक कोरोना के कुल 90,927 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 34,109 लोग ठीक हो गए हैं और 2872 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4987 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Naryana Health Ad

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और व्यावहारिक शिष्टाचार ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी है; “हमारी स्वस्थ होने की दर बढ़कर 37.5% हो गई है और अब तक 22 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है”

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जब भारत में हालात सामान्य हो जाएंगे, तब भी साबुन से लगातार कम से कम 20 सेकंड तक हाथों को धोना या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर लगाना, सार्वजनिक जगह पर नहीं थूकना, अपने कार्यस्थल को सैनिटाइज करना, निरंतर छुई जाने वाली सतहें जैसे टेबल की सतह को साफ करना, सार्वजनिक जगहों पर खुद के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए हमेशा चेहरे को ढंक कर रखने के लिए फेस कवर का इस्तेमाल करना, सामान्य सोशल स्वास्थ्य को सुनिश्चित रखना जैसे सामान्य स्वास्थ्य उपायों पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना हमारे पास उपलब्ध सबसे ज्यादा लाभकारी सामाजिक टीका है और इसलिए दूसरों से बातचीत करते हुए ‘2 गज की दूरी’ बनाए रखने और वर्चुअल जमावड़े के विकल्प को तरजीह देकर सामाजिक जमावड़े से खुद को बचाने की सलाह दी जाती है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.