www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

असली हीरो फायरमैन राजेश शुक्ला ने बचाई 11 जिंदगियां

Fireman Rajesh Shukla is the Real Hero of Delhi Fire.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: समाचार एजेंसी के मुताबिक दिल्ली के अनाज मंडी में लगी आग में फायरमैन राजेश शुक्ला एक असली हीरो के समान सामने आए हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के कर्मी राजेश शुक्ला प्रथम बचाव दल को लीड कर रहे थे। वे पहले फायरमैन थे जिन्होंने धधकती आग में घुसकर जिंदगियों को बचाने का साहस किया। अपने इसी साहस के चलते फायरमैन राजेश शुक्ला ने एक-एक करके 11 जिंदगियों को बचा लिया। बचाव के दौरान ही उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया जिसका इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
फायरमैन राजेश शुक्ला के मुताबिक अगर इस अग्निकांड की सूचना थोड़ी देर पहले मिल जाती तो इतने लोगों की जाने नहीं जाती। दिल्ली(#DelhiFire) में फिल्मेंस्तान क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी में लगी हुई इस आग में 43 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 70 लोग घायल हो गए। आग अवैध फैक्ट्री में शार्ट सर्किट की वजह से लगी। इन अवैध फैक्ट्रियों में मजदूरों को जानवरों की तरह ठूंस कर रखा जाता था। 600 गज की फैक्ट्री में 100 से ज्यादा मजदूर रह भी रहे थे तथा फैक्ट्री का काम भी इसी जगह पर चल रहा था।

दिल्ली सरकार, भारत सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मृतकों के परिवार के लिए 17 लाख मुआवजे का ऐलान किया है।

अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने एलएनजेपी हॉस्पिटल पहुंचकर फायरमैन राजेश शुक्ला को उनके साहस के लिए बधाई दी तथा उनका हालचाल जाना। देश के रियल हीरो फायरमैन राजेश शुक्ला को भारत उनके अदम्य साहस के लिए सलाम करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.