राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना परीक्षा ।
आवेदन 14 सितम्बर तक आमंत्रित
पॉजिटिव इंडिया,अम्बिकापुर 25 अगस्त 2019,
भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, शालेय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना के अंर्तगत राज्य के कक्षा 8 वीं एवं 10 वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा उक्त दोनों योजना से संबंधित प्रतियोगी परीक्षा हेतु आवेदन अध्ययनरत् स्कूलों में 14 सितम्बकर 2019 तक निःशुल्क जमा किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। प्रथम स्तर में चयनित प्रतिभागियों के लिये द्वितीय स्तर की परीक्षा एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा ली जायेगी। द्वि़तीय स्तर में चयनित प्रतिभागियों को केन्द्र शासन द्वारा कक्षा 11 वीं एवं 12वीं में 1250 रूपये, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 2 हजार रूपये प्रतिमाह तथा पीएचडी हेतु यूजीसी नार्मस के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी प्रकार राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त , नगर निगम एवं नगर पालिका के विद्यालय के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी जो पिछली कक्षा 7वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक के साथ होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को 5 प्रतिशत की छुट दी जायेगी। विद्यार्थी के पिता अथवा पालक की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक न हो। राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति में चयन विद्यार्थी को शासन द्वारा प्रदत्त किसी एक छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकेगा। चयनित विद्यार्थियों कक्षा 12वीं तक 1 हजार रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति की जायेगी।
प्रतियोगी परीक्षा शामिल होने के लिये विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु कक्षा 9वीं उत्तीर्ण अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र, निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र। राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 7वीं उत्तीर्ण अंकसूची आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने अनिवार्य है।