

Positive India:Bhopal:भोपाल में आज सुबह 8 साल की बच्ची का रेप तथा मर्डर हो गया।
अभी अलीगढ़ की ढाई साल की बच्ची का रेप तथा मर्डर का केस शांत भी नहीं हुआ है कि खबर आ गई है भोपाल से। इंडिया टुडे की न्यूज़ के मुताबिक आज भोपाल में 8 साल की बच्ची कल शाम 8:00 बजे घर से कोई सामान लेने निकली थी परंतु वापस नहीं आई। बच्ची के परिजनों ने कमला नगर थाने में इसकी रिपोर्ट लिखाई पर जैसा कि पुलिस वाली होते ही हैं, जैसे उनकी कार्यशैली है, उन्होंने खोजने की बजाए मां बाप पर ही आरोप लगाने शुरू कर दिए कि उनकी महज 8 साल की बच्ची अपने यार के साथ भाग गई होगी। खानापूर्ति के लिए उन्होंने रिपोर्ट तो लिख दी पर बच्ची को ढूंढने के बजाय पुलिस वाले आराम से बच्ची के घर के आस पास सिर्फ बैठे रहे।
और जिस घटना का शक था वह घटना घट गई। इतवार की सुबह यानी 9 तारीख को बच्ची की लाश कमला नगर के एक नाले में पाई गई। प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हो गई। रेप के बाद बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।
खानापूर्ति के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 6 पुलिसवालों को सस्पेंड किया है। पर इन पुलिसवालों को सस्पेंड करने से फायदा क्या होने वाला है? इनके ऊपर कोई मुकदमा तो चलेगा नहीं। सस्पेंशन जैसे खत्म हो जाएगी,ये फिर से अपनी ड्यूटी निभाने लगेंगे और फिर से जब कोई मां-बाप अपनी बच्ची के मिसिंग की रिपोर्ट लिखाने जाएगा उल्टा आरोप-प्रत्यारोप करके उन्हें भगा देंगे; पल अपनी ड्यूटी निभाएंगे नहीं और फिर किसी बच्ची का बलात्कार होगा और उसकी हत्या हो जाएगी।