शांतिनिकेतन महाविद्यालय में हुआ रंगोली के साथ डांसिंग व सिंगिंग
शांतिनिकेतन महाविद्यालय का वार्षिक खेल महोत्सव 2019
Positive India:Raipur:शांतिनिकेतन महाविद्यालय, चांगोराभाटा, रायपुर के वार्षिक खेल महोत्सव “आनंद-उमंग-उल्लास 2019” में दिनांक 13/12/2019 दिन शुक्रवार को बहुत ही मनोरंजक स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इन स्पर्धाओं में गर्ल्स व और बॉयज ने सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताओं में अपना प्रदर्शन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संचालक मुकेश गुप्ता एवं प्रभारी प्राचार्य बंसीलाल थे । सभी विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने इन प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स के परफॉर्मेंस का आनंद लिया।
सभीरंजक खेलो में महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी प्राध्यापकगण अनिरुद्ध तिवारी, अनुराग खम्परिया, मुकेश शर्मा, दीपिका तिवारी, अमिता झा, अल्का मिश्रा, उपमा सोनवानी, प्रतिभा वर्मा, कमलेश्वरी पटेल, खोमेश्वरी साहू, किरण देवांगन, श्रद्धा वैष्णव, लीलामयी यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर इस वार्षिक खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ाते दिखे।
आज के खेलों में पोस्टर मेकिंग, रंगोली, गायन प्रतियोगिता,नृत्य प्रतियोगिता एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग में ” ड्रग्स! एक साइलेंट किलर” विषय पर विद्यार्थियों ने पोस्टर तैयार किए जिसमें विनर हर्षिता सिंह और रनरअप चोलाराम व रीना मानापूरे रहे।
गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत “अरपा पैरी ” से प्रारंभ किया गया और नए व पुराने गीत “ऐ मेरे हमसफर”, ” मिलने है मुझसे आई” और देशभक्ति गीतों से समा बांधा। इस प्रतियोगिता में विनर तेजस्विनी साहू और रनरअप भावना कर रहे।
इन मनोरंजक गेमों की श्रृंखला में नृत्य प्रतियोगिता से आगे भी जारी रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य प्रस्तुत किए। ऑल टाइम हिट गाने व न्यू रिमिक्स गानों में सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं झूम रहे थे और साथ ही अन्य विद्यार्थी भी उत्साहित होकर झूमने लगे। इस डांस कॉम्पिटिशन में विनर श्रेया पांडे और रनरअप सचिन प्रधान व सोना सोनल बहरानी रहे।इसी श्रृंखला में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें गर्ल्स और बॉयस द्वारा आज के सामाजिक विषयों को थीम बनाकर अपनी रंगोलियां बनाया बनाई। इस प्रतियोगिता के विनर तेजस्विनी साहू और रनरअप पूजा आहूजा व योगिता साहू रहे।
“बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पुराने वाटर बोतल, टूटे कांच, वेस्ट पेपर , बादाम व फली के छिलकों से तथा चॉकलेट के रैपर से विभिन्न आकृति और प्रयोग में आने वाली चीजें बनाकर प्रस्तुत किए इस प्रतियोगिता में विनर रीना मानापूरे और रनरअप श्रेया पांडे वह निकिता मोरे रहे ।