Positive India:मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रायपुर की स्वीप टीम सतत् प्रयासरत है। नवाचार को अपनाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम के तहत कटोरा तालाब में महिलाओं का रैंप वॉक रखा गया। इसकी खासियत यह थी कि इसमें 3 साल की छोटी बच्ची से लेकर 85 साल की बुजुर्ग महिला ने रैंप वॉक पर अपने जलवे बिखेरे तथा लोगों को संदेश दिया कि उन्हें 23 तारीख को वोट अवश्य देना है। उन्होंने नारा दिया “मोर रायपुर- वोट रायपुर”
इस रैंप वॉक में समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास तथा रायपुर शहर की विभिन्न महिला संगठनों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सुब्रत साहू के मार्गदर्शन मे चलने वाले
इस प्रोग्राम में रायपुर के जिला कलेक्टर डॉक्टर बसव राजू, रायपुर नगर निगम के कमिश्नर शिव अनंत तायल, स्वीप कार्यक्रम के सीईओ डॉ गौरव कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया तथा उन्हें प्रेरित किया कि उनका वोट अमूल्य है; 23 तारीख को उन्हें वोट देने के लिए अवश्य निकलना है तथा भारत के लोकतंत्र को मजबूत करना है।
महिलाओं के रैंप वॉक के साथ साथ स्वीप सलाद तथा स्वीप मिठाई का भी प्रोग्राम रखा गया था। सैकड़ों महिलाओं ने तरह-तरह के सलाद बनाएं जो यह संदेश दे रहे थे कि “मोर रायपुर -वोट रायपुर”
वोट देना हमारा अधिकार है हमें ना सिर्फ खुद वोट देना चाहिए बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए कि वह भी वोट दें और भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।