www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

​​​​​​​राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर, 27 नवम्बर 2020

छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद् रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी में राज्य के ऐसे वीर बालक-बालिकाओं कोे जिन्होने अपनी जान की परवाह किये बिना अद्भुत वीरता का कार्य किया हो, उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाता हेै। इस वर्ष 2020-21 में भी राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु 04 जनवरी 2021 तक नामांकन/आवेदन आमंत्रित किया गया है। घटना 01 जनवरी 2020 से 30 दिसम्बर 2020 तक की अवधि के दौरान की हो, जिसमें अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं को मेड़ल, प्रशस्ति पत्र एवं 15 हजार रूपये नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा तथा प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की आंतिम तिथि 4 जनवरी 2021 है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया जा सकता है। राज्य शौर्य पुरस्कार हेतु छत्तीसगढ राज्य बाल कल्याण परिषद् रायपुर के वेबसाइड WWW.cgsccwel.com से आवेदन प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता हैै।

Leave A Reply

Your email address will not be published.