www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राज्य ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा 12वीं के 17 हजार 777 विद्यार्थियों को असाइनमेंट कार्य का वितरण

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर, 23 जुलाई 2020

Gatiman Ad Inside News Ad

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं इस वर्ष असाइनमेंट पद्धति से सम्पन्न कराई जा रही हैं। जिन जिलों के परीक्षा केन्द्रों में निषेधाज्ञा नहीं है, वहां आज पहले दिन 22 जुलाई को कक्षा 12वीं के 17 हजार 777 छात्रों को असाइनमेंट कार्य का वितरण किया गया। छात्र असाइनमेंट प्राप्त करने के दो दिवस में अपना असाइनमेंट लिखकर परीक्षा केन्द्र में जमा करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के उप सचिव ने बताया कि जिस क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र में निषेधाज्ञा लागू हो जाता है वहां असाइनमेंट वितरण और उत्तरपुस्तिका संग्रहण का कार्य निषेधाज्ञा समाप्त होने के बाद किया जाएगा। असाइनमेंट वितरण 8 दिन किया जाएगा। निषेधाज्ञा हो जाने की स्थिति में जितने दिन वितरण हो चुका होगा, उतने दिन 8 दिन में से घटाकर बचे हुए दिनों के लिए निषेधाज्ञा समाप्त होने के बाद वितरण किया जाएगा। यही व्यवस्था उत्तरपुस्तिका संग्रहण के लिए भी की जाएगी। निषेधाज्ञा की अवधि उत्तरपुस्तिका संग्रहण के दो दिन की अवधि में शामिल नहीं होगी।

Naryana Health Ad

कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 4 अगस्त से 9 अगस्त के मध्य किया जाएगा। परीक्षार्थी जिस दिन असाइनमेंट प्राप्त करेंगे उसे दो दिन के भीतर परीक्षा केन्द्र में जमा करना अनिवार्य होगा। रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी असाइनमेंट प्राप्त कर जमा किया जा सकेगा। उप सचिव ने बताया कि जो छात्र किसी कारणवश अपने परीक्षा केन्द्रों से असाइनमेंट प्राप्त नहीं कर सकते हैं, वे 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिषद पेंशनबाड़ा रायपुर अथवा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की वेबसाइट www.cgsos.co.in से असाइनमेंट डाउनलोड करके ए-4 साईज के कागजों पर उत्तर लिखकर अपने परीक्षा केन्द्र में 22 अगस्त तक जमा कर सकेंगे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.