www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायसेन कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने सभी मतदाताओं से की नैतिक मतदान की अपील

लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदाता बनें सहभागी

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया इंडिया:रायसेन

Gatiman Ad Inside News Ad

लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी मतदाताओं से सहभागी बनने की अपील करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी एस प्रिया मिश्रा ने कहा है कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और सभी मतदाता लोकतंत्र के प्राण हैं। चुनाव लोकतंत्र का अनुष्ठान है जो एक महापर्व के रूप में 06 मई 2019 तथा 12 मई 2019 को आ रहा है। संविधान ने हमें एक अद्भुत शक्ति के रूप में मतदान करने का अमूल्य अधिकार दिया है और हमें इस अधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करना चाहिए।
लोकतंत्र में मतदाता अपने वोट के द्वारा अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि को चुनता है। लेकिन अनेक मतदाता, मतदान के प्रति उदासीन होते हैं और वह मतदान न करके लोकतंत्र के आधार को कमजोर कर देते हैं। हम बड़े सौभाग्यशाली है कि संविधान ने हमें वोट देने का जो अधिकार दिया है, वह हमारी निर्णायक शक्ति है और उस निर्णायक शक्ति के आधार पर मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता है।
कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 06 मई और विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 12 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करें। संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा का सम्मान किया है, प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को वोट देने का अधिकार बिना किसी भेदभाव के दिया है और प्रत्येक मतदाता के वोट का समान महत्व है। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सुगम और सहज मतदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी मतदाताओं से पुनः अपील है कि वे बिना किसी भेदभाव, प्रलोभन, जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषा का भेदभाव किए बिना अपने स्वविवेक से नैतिक मतदान करें।
कलेक्टर एस प्रिया मिश्रा ने अपनी अपील में कहा कि चुनाव में मतों की गणना बहुत महत्वपूर्ण होती है। एक-एक वोट से हार-जीत होती है। प्रत्येक मतदाता का यह संवैधानिक कर्तव्य और दायित्व है कि वह उसे मिले मताधिकार का उपयोग करे। मतदान का महत्व समझे, समझाए और अपने मित्रों को, अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों एवं परिचितों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, प्रोत्साहित करें। ताकि लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करने में सभी मतदाता अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.