www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर : पी.एम.जी.एस. वाई की सड़कों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु समीक्षकों का मई माह में छत्तीसगढ़ दौरा

Ad 1

Positive india: रायपुर,राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत् प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की निर्माणाधीन सड़कों के गुणवत्ता परीक्षण हेतु राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक मई में छत्तीसगढ़ के 14 जिलों का भ्रमण करेंगे। गुणवत्ता समीक्षक राजेश्वर सिंह-बस्तर, कोंडागांव मोबाइल नम्बर 9839536281, हरिबंस सिंह-मुंगेली, बिलासपुर, मोबाइन नम्बर 9415221049, शिव लहरी शर्मा-बस्तर एवं कोण्डागांव, मोबाइल नम्बर 9829058181, महेश प्रसाद-बीजापुर, दंतेवाड़ा, मोबाइल नम्बर 9454877790, 9897504774, अलोक बलिराम दामले-रायपुर, महासमुन्द, मोबाइल नम्बर 9702848804, 8275394520, कृष्ण बिहारी-कवर्धा, राजनांदगांव, मोबाइल नम्बर 8009009696 और अरविंद कुमार भाठिया-बलोद, धमतरी जिले की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का गुणवत्ता परीक्षण करेंगे। उक्ताशय की जानकारी मुख्य अभियंता एवं राज्य गुणवत्ता समन्वयक छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर दीपक मालेवार द्वारा दी गई।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.