www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुरियन्स ने योग के साथ की मटरगश्ती

कटोरा तालाब उद्यान में रायपुरियन्स ने बनाया संडे को फन-डे।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Skating and Matargashti in Raipur:Positive India
Positive India:Raipur:कटोरा तालाब उद्यान में हर रविवार आयोजित होने वाले कार्यक्रम मटरगश्ती ने अपनी विशिष्ट पहचान बना ली है। विशेषतौर पर विशेषज्ञों के निर्देशन में किया जाने वाला ज़ुम्बा फिटनेस के प्रति जागरूक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस रविवार सुबह 6:30 बजे आयोजित मटरगश्ती में फिटनेस ट्रेनर पंकज और ज़ुम्बा इंस्ट्रक्टर रिया और प्रवीण शामिल हुए। इनके निर्देशन में रायपुरियन्स ने अपनी फिटनेस हेतु ज़ुम्बा किया और उनकी मौजूदगी का लाभ उठाया। कटोरा तालाब उद्यान में स्केटिंग ट्रैक पर नन्हें रायपुरियन्स अपनी स्केट्स के पहियों पर चलते नज़र आए। एक तरफ जहाँ उदयान के एक कोने में योगा ज़ोन में लोगों ने योगाभ्यास किया। वहीं दूसरी तरफ बच्चे सांप-सीढ़ी के बोर्ड पर अपने पसंदीदा खेल का आनंद लेते भी दिखाई दिये। उद्यान में बना ओपन एयर जिम में भी लोगों ने ज़ोर आज़माइश की और वर्जिश करते हुए पसीना बहाया।
कटोरा तालाब उद्यान में मस्ती और फिटनेस के अनूठे आयोजन मटरगश्ती से रायपुरियन्स का संडे फन-डे हो जाता है। इस आयोजन और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से हर रविवार कटोरा तालाब उद्यान रायपुरियन्स की पसंदीदा जगह बन गई है। गार्डन का मनोरम वातावरण, बच्चों के लिये खेल ज़ोन और उद्यान के गेट पर फूड कोर्ट से संडे के अलावा भी उन्हें समय व्यतीत करने लिये बेहतरीन विकल्प मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.