
रायपुर की स्वीप टीम रेल के यात्रियों को देगी मतदान का संदेश
More Raipur - Vote Raipur Message to railway passengers

Positive India:रायपुर से गुजरने वाली लंबी दूरी की रेल के यात्रियों को मतदान का संदेश देने आज 1बजे हावड़ा एक्सप्रेस के परिचालन दल,यात्रियों से मिलेगी रायपुर स्वीप की टीम.स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के साथ मतदान बंधन, व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ बसव राजू एस,स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ गौरव कुमार सिंह सहित रेल प्रशासन के आला अधिकारी शामिल होंगे।