

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर ईशा फाउंडेशन के साथ मिलकर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड 5 जून को सुबह 7 बजे विश्व पर्यावरण दिवस पर मरीन ड्राइव तेलीबांधा में ”प्लास्टिक मुक्त“ रायपुर का संदेश देने कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में कपड़े के थैले बना और उसे वितरित कर लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुकी श्रीमती शुभांगी आप्टे विशेष रूप से शामिल रहेंगी। पर्यावरण दिवस पर इस दिन रायपुर स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रानिक कचरे जैसे मोबाईल लेपटाॅप फ्रिज आदि के निपटारे के लिये “ई-वेस्ट बिन प्रमुख स्थलों पर लगाने की शुरूआत करेगा। ई-वेस्ट बिन रायपुर शहर के प्रमुख स्थलों पर लगाया जाएगा।
प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने इस वर्ष यूनाईटेड नेशन्स फाॅर इनवायरमेंट प्रोग्राम और रैली फाॅर रिवर भी सामूहिक रूप से जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। भारत इस बार एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध के इस प्रोग्राम का मेजबान देश हैं। ईशा फाउंडेशन के सदस्यों के साथ रायपुर स्मार्ट सिटी, नगर पालिक निगम, मोर रायपुर क्लब, रोटरी क्लब, ग्रीन आर्मी, बैक टू नेचर, संभव फाउंडेशन, पाजीटिव इंडिया, जेसीज क्लब सहित विभिन्न महाविद्यालयों के मोर क्लब के सदस्य इस कैंपेन में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मरीन ड्राइव पर प्लास्टिक इकट्ठा कर प्लास्टिक के पुतले के सामने प्रदर्शित किया जायेगा। प्लास्टिक के पुतले के साथ घुटन मुखौटा पहनकर इसके दुष्परिणाम बताये जायेंगे। रायपुर स्मार्ट सिटी इस दिवस से ई-वेस्ट बिन लगाने की शुरूआत करेगा। कल 5 महत्वपूर्ण स्थलों पर यह ई-वेस्ट बिन स्थापित किये जाएंगे, जहां छोटे इलेक्ट्रानिक कचरे डाल सकेंगे बड़े तथा भारी ई-वेस्ट जैसे टीवी, एल.ई.डी इत्यादि के निपटारे के लिए हर ई-वेस्ट बिन पर एक टोल फ्री नं. दिया जा रहा है जिसके जरिए ई-वेस्ट का घर से ही इसका निपटारा किया जायेगा।