

रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर स्मार्ट सिटी ने प्लास्टिक से शहर को बचाने अनूठे अंदाज में संदेश देने मरीन ड्राइव में बने अपने मोर रायपुर “लोगो” को आज प्लास्टिक पन्नियो से पूरी तरह ढंक दिया। सभी के सेल्फी प्वांइट के तौर पर खास पसंदीदा इस लोगो को ऐसा ढंका देख शिकायतें भी पहुंचने लगी कि इसे तुरंत साफ कर इसकी खूबसूरती बनाई रखी जाए। अपने मैस्कट रायकू के साथ फील्ड कैंपेनिंग टीम सब को यही समझाते रहे कि प्लास्टिक का उपयोग यदि तुरंत बंद नहीं हुआ तो आज यह “लोगो” पर कल पूरा शहर ही प्लास्टिक से ऐसे ही ढंक जाएगा। पर्यावरण दिवस पर इस जगह स्मार्ट सिटी सुबह 7बजे भी प्लास्टिक से शहर को बचाने खास कैंपेनिंग करने वाला है।