www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राही की फुलझड़ी-रेलवे प्लेटफॉर्म की व्यवस्था पर कटाक्ष

प्लेटफार्म पर आपका स्वागत भिखारियों द्वारा हो सकता है

Ad 1

Positive India:Rajesh Jain Rahi:
रायपुर रेलवे स्टेशन में आपका हार्दिक स्वागत है,
यात्रीगण कृपया ध्यान दें,

Gatiman Ad Inside News Ad

चमचमाते हुए प्लेटफॉर्म को देखकर आप समझ गए होंगे,
यह प्लेटफॉर्म टिकट की मूल्यवृद्धि का सार्थक परिणाम है।

Naryana Health Ad

अपने देश में स्वागत की परम्परा है , दान और करुणा का विशेष महत्व है। प्लेटफार्म पर आपका स्वागत भिखारियों द्वारा हो सकता है,
भिखारी को भीख के रूप में सिक्के देने का रिस्क न लें, भिखारी आपके इस दान को अस्वीकार कर सकता है, आपको वापस कर, आपका अपमान कर सकता है। कम से कम 10 का नोट दें।अगर कोई भिखारी लोकगीत या कविता सुनाते हुए भीख माँगे तो अवश्य सहयोग करें।

प्लेटफॉर्म के दोनों ओर से शहर में प्रवेश की सुविधा है।
पता कर लें आपको जाना कहाँ है,
अगर आपके पास प्रॉपर टिकट नहीं है तो प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित माल गोदाम की तरफ से आप बाहर निकल सकते हैं।

रायपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 4 नहीं है, क्यों नहीं है ? यह शोध का विषय है, शिकायत का नहीं।आप भ्रम में न पड़ें। ध्यान रहे, अंतिम समय में भी गाड़ियों के प्लेटफार्म बदले जा सकते हैं, सतर्क रहें हमारी उद्घोषणा पर निर्भर नहीं।

प्लेटफॉर्म में बुजुर्ग यात्रियों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है, यह आपको प्लेटफॉर्म नंबर 1 में स्थित, ऑफिस में मिल सकती है।
इसके लिए आपको बुजुर्ग यात्री को भगवान भरोसे छोड़ कर, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आना होगा। अगर ऑफिस में ऑन ड्यूटी कोई कर्मचारी नहीं मिला तो अनिश्चित समय लग सकता है, यह आपके भाग्य पर निर्भर है। व्हील चेयर के लिए रैंप का निर्माण अभी नहीं हुआ है, आपको पटरियों के ऊपर से होकर सावधानी के साथ स्टेशन से बाहर निकलना होगा।

प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट एवं इलेक्ट्रिक सीढ़ी की व्यवस्था है ,इसका कार्यशील रहना, आपके भाग्य पर निर्भर है।

आप कितने भी प्रतिष्ठित एवं सम्मानित क्यों न हों,
प्लेटफार्म के बाहर स्थित कार एवं टू व्हीलर पार्किंग में आपके साथ दुर्व्यवहार हो सकता है, मानसिक रूप से तैयार रहें।
यहां ऑटो वालों को आपके स्वागत के लिए तैनात किया गया है, मोलभाव करने के पश्चात ही प्रस्थान करें।

चुनाव का मौसम है, निवेदन है चुनावी चर्चा कर माहौल में अनावश्यक तनाव पैदा न करें।
पुनः पधारकर सेवा का अवसर दें।

लेखक.राजेश जैन राही, रायपुर(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.