

Positive India:Raipur:
बीती रात मेरीन ड्राइव तेलीबांधा में हीरो हौंडा शो रूम के बाजू पॉव डोस कैफे में चोरी की घटना घटित हुई। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख बताई जा रही है । हालांकि उक्त घटना कैमरे में पूरी तरह से कैद हो गई है,जिसमें चोरी की घटना को अंजाम देता एक मात्र चोर स्पस्ट दिखाई दे रहा है। चोरी गई सामग्री में बतौर संचालक अवनीश गंगवानी ने बताया कि डेल कंपनी का कीमती लैपटॉप ,गल्ले में पड़े कैश ,व रेडिमेड खाद्य फूड्स पैकेट चोरी हुए है। आश्चर्यजनक पहलू यह है कि राजधानी की शान मान कहलाये जाने वाले मेरीन ड्राइव तालाब की ये चोरी की घटना मुख्य मार्ग व सिग्नल चौक के पास घटित हुई है। और यंहा रात तक चहल पहल के साथ अल सुबह लोग वॉकिंग करने सपरिवार बड़ी संख्या में आते है। व्यस्तम जगह कैमरों के जाल के बीच पुलिस की गश्त सजगता पर सवाल खड़े करती है । यंहा व्यापारियों ने इस चोरी की घटना पुलिस द्वारा अभी उपलब्ध फुटेज के बाद भी अभी तक कोई छानबीन पतासाजी नहीं करने पर घटना सामान्य ढंग लेने के कारण अब उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की सोच रहें है क्योँकि व्यस्तम मार्ग चौराहे पर कैमरों के फुटेजों के बावजूद चोर पुलिस ट्रेस करने में असमर्थ रही है, जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।