www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर पुलिस ब्रेकिंग:थाना तेलीबांधा क्षेत्र में गांजा बिक्री करते 03 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

-महेंद्र गिरी गोस्वामी-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध प्रतिबंधित मादक पदार्थो सहित प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप तथा सूखे नशे के तस्करी, खरीदी-बिक्री, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम रायपुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय Anti Narcotics Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को End to End एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही करने सहित स्त्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 10.12.24 को एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत फुण्डहर स्थित शिव मंदिर पास कुछ व्यक्ति एक चारपहिया वाहन में गांजा बिक्री कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन को चिन्हांकित कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम प्रदीप चौहान, ओमकार सेन एवं साकीर उसमानी निवासी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.380 किलोग्राम गांजा, नगदी ब्रिकी रकम 5,300 रूपये तथा प्रकरण से संबंधित स्विफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/जे एफ/4221 तथा एक नग आई फोन 13 प्रो जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 809/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

*गिरफ्तार आरोपी*

*01. प्रदीप चौहान पिता गजानंद चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी कालीबाड़ी चौक सांई भोजनालय के पीछे थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।*

*02. ओमकार सेन पिता राजकुमार सेन उम्र 40 वर्ष निवासी भीम नगर छोटू सब्जी दुकान के पास अश्वनी नगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।*

*03. साकीर उसमानी पिता यूसुफ उसमानी उम्र 34 वर्ष निवासी छोटा पारा गर्ल्स स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.