

*रायपुर स्मार्ट सिटी ने दिया विश्व पर्यावरण दिवस पर “नो प्लास्टिक” का संदेश
रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी तथा ईशा फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर “नो प्लास्टिक” कैम्पेन के जरिए पूरे शहर को एक जुट किया। विश्व पर्यावरण दिवस इस वर्ष भारत होस्ट कर रहा है और इस वर्ष की मुख्य थीम है प्लास्टिक से मुक्ति पाना। इसी थीम के तहत मरीन ड्राइव पर ईशा फाउंडेशन के साथ जेसीआई, ग्रीन आर्मी, मोर रायपुर क्लब, आवाज फाउंडेशन, बैक टू नेचर, पाजीटिव इंडिया, प्लस मीडिया, टूर ड रायपुर, बंच आज फूल्स संस्थाओं ने हिस्सा लिया। रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री रजत बंसल, एडिशनल कमिश्नर श्री अविनाश भोई ने सभी सदस्यों के साथ प्लास्टिक का मास्क पहन कर यह महसूस कराया कि प्लास्टिक से किस तरह दम घुटता है और यही प्लास्टिक पर्यावरण को किस तरह क्षति पहुंचा रहा है। सरकारी नर्सिग काॅलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया व हाथों से बने चार्ट के द्वारा यह समझाया गया कि प्लास्टिक हमारे शरीर तथा पर्यावरण को किस तरह नुकसान पहुंचा रहा हैं।
मोर रायपुर के प्रतीक चिन्ह को कल शाम ही प्लास्टिक से लपेट दिया गया था। सेल्फी के शौकीन लोगों ने जब इसकी वजह जानने की कोशिश की तब उन्हें बताया गया कि जिस तरह प्लास्टिक ने “लोगो” को ढ़क लिया है उसी तरह हम जागरूक नहीं हुए तो पूरा शहर प्लास्टिक से ढ़क जायेगा, इस लिए प्लास्टिक का उपयोग न करें।
इस प्रोग्राम में “नो प्लाटिस्क” मुहिम की शुरूआत करने वाली श्रीमती शुभांगी आप्टे को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने प्लास्टिक बैन से पहले ही एक अभियान के तहत 30000 से अधिक कपड़ों के थैलों को मुफ्त में बांट कर लिम्का बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर पर्यावरण को प्लास्टिक से मुक्त करने का संदेश दे रही है। उन्होंने आज पर्यावरण दिवस पर भी फ्री में कपड़ों के बने थैलो को बांट कर प्लास्टिक से मुक्त होने का लोगों से आव्हान किया। इस अवसर पर दुर्गा काॅलेज के छात्रों के साथ एनएसएस प्रमुख सुनिता चंदसोरिया, गुरूकुल महिला महाविद्यालय के छात्राओं के साथ रात्रि लाहिडी, बंच आॅफ फूल्स के सतीश भुवालू्का, नर्सिग काॅलेज की डाॅ. वंदना चंदसोरिया, आईशेयर के शरद साहू तथा पाजीटिव इंडिया के पुरूषोत्तम मिश्रा सहित स्कूल कालेज के छात्र छात्राएं भी विशेष रूप से शामिल थे।