www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

डॉ. डहरिया: रायपुर नगरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता

शहरी क्षेत्रों के बहुमंजिला भवनों में अनिवार्य रूप से अग्नि शमन की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर:

Gatiman Ad Inside News Ad

नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के रहवासियों के लिए पर्याप्त शुद्ध पेयजल की उपलब्धत कराना सरकार की प्राथमिकता में हैं। आम नागरिकों को सहजता के साथ जल आपूर्ति हो इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना तैयार किया जाए। टैंकर मुक्त कर शत-प्रतिशत घरों में नल-जल की व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेेयजल की संकट न हो इसकेे लिए कारगार उपाय किया जाए। डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों में बने सभी बहुमंजिला भवनो में अग्निशमन की व्यवस्था हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी बहुमंजिला भवनों में अग्नि रोधक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। डॉ. डहरिया ने उक्त बातें आज जगदलपुर में बस्तर संभाग के नगरीय निकायों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कही। डॉ. डहरिया ने फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण करने वाले कांकेर नगर पालिका के सब इंजीनियर श्री हेमन्त देवांगन और राशि का गबन करने वाले कोण्डागांव नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक श्री बिरजु सोनबेरकर को निलंबित करने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. डहरिया ने कहा कि नगरीय निकायों के सुचारू संचालन और सुव्यस्थित विकास के लिए राजस्व वसूली भी एक आवश्यक हिस्सा है, इससे प्राप्त राशि संबंधित निकायों के विकास के लिए व्यय की जाती है, अतः लोगांें को राजस्व भुगतान के लिए जागरूक जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि करदाताओं को ऑनलाइन अथवा एस.एम.एस. भेजकर राशि भुगतान के संबंध में सूचित किया जाए।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.