www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर नगर निगम ने की इस वर्ष रिकॉर्ड राजस्व वसूली

Under Commissioner Tayal, RMC Collects Highest Revenue

laxmi narayan hospital 2025 ad
IAS Shiv Anant Tayal
Positive India:रायपुर। राजस्व विभाग ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए 111.77 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के लिए वसूले गए राजस्व 106.54 करोड़ रुपए से 5 करोड़ 23 लाख रुपए अधिक है। उल्लेखनीय है कि इसमें से 61.28 करोड़ रू की वसूली सिर्फ मार्च महीने ही की गई, जो कि कुल राजस्व वसूली का लगभग 55 प्रतिशत है। राजस्व विभाग द्वारा संपत्ति कर, जलकर, समेकित कर व शिक्षा उपकर के रूप में यह राशि वसूली गई। कमिश्नर शिव अनंत तायल ने फरवरी महीने में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही राजस्व वसूली हेतु कार्य योजना बनाकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया था। सतत् बैठकों के माध्यम से निगम का मैदानी अमला व राजस्व विभाग पूर्ण समन्वय के साथ राजस्व अदायगी के लिए लगातार नागरिकों को प्रेरित भी करते रहे । इस वजह से वसूली की इस संपूर्ण कार्यवाही को पर्याप्त गति मिल सकी।अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू एवं उपायुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी व सहायक राजस्व अधिकारियों के साथ 80 मोहर्रिर की टीम ने राजस्व वसूली के इस महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण किया। रायपुरवासी भी निर्धारित देय कर व शुल्कों के भुगतान हेतु स्वस्फूर्त आगे आए,यह भी नगर प्रशासन के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही।
कमिश्नर श्री तायल ने राजस्व के पूरे अमले सहित क्षेत्रवासियों के प्रति इसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.