www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रायपुर में खादी वस्त्रों के फैशन शो का जलवा

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया
शहरी और ग्रामीण महिलाओं ने आज रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आयोजित फैशन शो में खादी और हाथकरघा के वस्त्रों का प्रदर्शन किया। फैशन शो में जहां युवक-युवतियां और बच्चे पारम्परिक खादी वस्त्र पहनकर रैम्प पर नजर आए, वहीं ग्रामीण अंचलों की महिलाएं भी खादी और हाथकरघा साड़ियों में रैम्प पर चलती नजर आयीं। इस फैशन शो की कोरियोग्राफी क्रेजी चैम्पस ने किया। इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि खादी वस्त्र आधुनिकता के इस दौर में अपना प्रभाव दिखा रहा है। यह आज इस फैशन शो में देखने को मिला। आज का यह फैशन शो निश्चित तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय रहेगा, जिस प्रकार से इस फैशन शो को दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिला है वह सराहनीय है।
कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश वंदना से हुई। फैशन शो पांच राउंड में किया गया, प्रथम राउंड में 12 युवक-युवतियों और 2 बच्चों ने खादी के फैशनेबल कपड़ों का प्रदर्शन किया। दूसरे राउंड के ट्रायबल फैशन में ससुराल गेंदा फूल की धुन पर 8 महिलाएं नृत्य करते हुए चंद्रपुर की पारम्परिक जाला और सरगुजा की गोदना साड़ियों का प्रदर्शन किया। इसी तरह तीसरे राउंड में सिल्क वस्त्रों के साथ रैम्प पर युवक-युवतियां नजर आयीं। चौथे राउंड में 10 युवक-युवतियां और 2 बच्चों ने वैवाहिक परिधानों के साथ का प्रदर्शन किया। अंतिम राउंड में क्रेजी चैम्पस के मॉडलों ने छत्तीसगढ़ी ददरिया गीत में मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग डॉ. आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती रेखा शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसका लुत्फ उठाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.