रायपुर :लोकसभा निर्वाचन-2019 : स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
ग्लो रन दौड़ के साथ स्वीप संध्या का आयोजन
पॉजिटिव इंडिया रायपुर,
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित मोर रायपुर वोट रायपुर अभियान के तहत कल यहां कटोरा तालाब उद्यान में स्वीप संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रायुपर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस., नगर निगम आयुक्त श्री शिवअंनंत तायल तथा जिला पंचायत के सीईओं और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने स्वीप अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा अशासकीय व्यक्तियों को सम्मानित किया इस अवसर पर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्लो रन दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लियए। स्वीप संध्या में मतदान जागरूकता संदेश देने के लिए गीत, नृत्य, नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उपस्थित लोगांे को 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री चुरेन्द्र ने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि वे स्वयं मतदान करें और अपने आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान करने प्रेरित करें। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कहा कि ग्लो रन में एक हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शतप्रतिशत मतदान की अपील की और स्वीप अभियान के सफल आयोजन के लिए स्वीप के प्रभारी डॉ. गौरव कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनायें दी। स्वीप प्रभारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मोर रायपुर-वोट रायपुर के मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाता जागरूकता बढाने के लिए अनेक नवाचारी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब 23 अप्रैल को अधिकतम मतदान का कीर्तिमान स्थापित होगा। मोर रायपुर-वोट रायपुर मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया जिनमें पद्म श्री अनूप रंजन पाण्डेय, स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री नीता डूमरे, श्री आर.जे अनिमेश, गायिका सुश्री एश्वर्या पंडित, ब्लेड रनर श्री चित्रसेन साहू सहित इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अशासकीय संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अभियान में सर्वश्रेष्ठ विभाग के रूप में योगदान हेतु महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक पाण्डेय एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।