रायगढ़ में रोजगार कार्यालय ने लगाया प्लेसमेंट कैम्प
निजी क्षेत्र में मिल रहा लोगों को काम तीन प्लेसमेंट कैम्प से 52 लोगों को मिला रोजगार
पॉजिटिव इंडिया :रायगढ़, 29 अगस्त 2021
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ द्वारा निजी क्षेत्रों में जिले के पंजीकृत आवेदकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आईटीआई परिसर, पालीटेक्निक संस्थान तथा अन्य उपयुक्त परिसर में प्लेसमेंट कैम्प तथा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें कैम्प स्थल पर ही निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा योग्य आवेदकों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2020-21 में शा.आईटीआई रायगढ़ में 30 जनवरी 2021 को मे.बी.आर.स्टील एण्ड पावर प्रा.लि.संबलपुर उड़ीसा द्वारा इलेक्ट्रिशियन के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। जिसमें 99 आवेदक सम्मिलित हुए। जिनमें से 22 आवेदकों का चयन किया गया। फीटर के 20 पद में साक्षात्कार हेतु 62 आवेदक सम्मिलित हुए। जिसमें 20 आवेदकों का चयन किया गया। वेल्डर के लिए 6 आवेदकों का चयन किया गया। इसी प्रकार 1 मार्च 2021 को कार्यालय परिसर में मेसर्स नेहा ऑफसेट द्वारा हेल्फर के 2 पद के लिए चयन किया गया। ऑफिस बाय के एक पद एवं कम्प्यूटर आपरेटर के एक पद हेतु चयन किया गया।