पॉजिटिव इंडिया:रायगढ़,निर्वाचन आयोग की ओर से इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया के साथ ही प्रिन्ट मीडिया के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए है। तृतीय चरण के मतदान के दौरान मतदान दिवस 23 अप्रैल और एक दिन पूर्व 22 अप्रैल को प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन का अधिप्रमाणन (प्री-सर्टिफिकेशन)जिला स्तरीय या राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) से आवश्यक है। प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक पार्टी, अभ्यर्थी या अन्य संस्थान के राजनीतिक विज्ञापन का प्री-सर्टिफिकेशन आवश्यक होगा।