

Positive India:Amethi: अमेठी मे चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी रोड शो कर रहे थे। कार्यकर्तायो मे भारी उत्साह दिख रहा था। इसी दौरान राहुल गाँधी पत्रकारों से बात चीत कर रहे थे। लगभग 7 बार राहुल गाँधी के चेहरे पर लेजर दिखाई पड़ी। दो बार तो ये लेजर उनकी कनपटी पर दिखाई दी। वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राहुल गाँधी किसी शूटर के लेजर गन के निशाने पर है। यहा बता दे कि गाँधी परिवार को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है।
कांग्रेस ने इसे भारी सुरक्षा चूक मानते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।
डायरेक्टर एसपीजी का कहना है कि ये लेजर कांग्रेस के कैमरामैन के मोबाइल की है जिससे वह राहुल गाँधी की वीडियो बना रहा था।