www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राहुल गांधी ने बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:वायनाड (केरल), 13अगस्त
(भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने वायनाड संसदीय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित पुथुमाला में गांधी ने कहा कि मलबे के नीचे अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुथुमाला में भूस्खलन हुआ था।
उन्होंने कहा, मैंने वायनाड में मेप्पाडी के पुथुमाला में उस जगह का दौरा किया जहां भूस्खलन हुआ था।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा,यह भूस्खलन की एक भयानक घटना है जिसमें एक पूरा गांव तबाह हो गया, कई लोगों के अब भी मलबे में फंसे होने की आशंका है और राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है।उन्होंने कोझीकोड जिले के वायनाड में मेप्पाडी और कैथापोइल में राहत शिविरों में लोगों के साथ बातचीत की।
गांधी ने उनसे कहा,मैं जानता हूं कि यह मुश्किल समय है लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने भविष्य की चिंता नहीं करें। हम आपके साथ खड़े हैं, हम आपकी सहायता को तैयार हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप अपने जीवन का पुनर्निर्माण कर सकें।
वायनाड के सांसद ने कैथापोइल के राहत शिविर में राहत सामग्रियों का भी वितरण किया।
उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि उनके प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने ‘‘राज्य और केन्द्र सरकारों से इस क्षेत्र के लिए मदद मांगने के वास्ते’’ केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है।
गांधी ने लोगों को ईद की बधाई भी दी।
इससे पूर्व गांधी ने लोगों से अपील की कि वे उनके ससंदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराएं।
वायनाड दौर पर पहुंचे गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लोगों से अपील करते हुए लिखा, मेरा संसदीय क्षेत्र वायनाड बाढ़ से तबाह हो गया है, हजारों लोग बेघर हो गए हैं और उन्हें राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।
उन्होंने लिखा, हमें तत्काल पानी की बोतलों, चटाई, कंबल, अधो वस्त्र, धोती, नाइटगाउन, बच्चों के कपड़े, चप्पल, सैनेटरी नैपकिन, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, डेटॉल, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की जरूरत है।गांधी ने लोगों से राहत सामग्री मलप्पुरम जिले में बनाए गए केन्द्रों में भेजने को कहा है।कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पर प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विजयन, वायनाड के जिला कलेक्टर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की हैं।
यहां से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गांधी का वायनाड का यह दूसरा दौरा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.