“राही की यह मधुशाला” का विमोचन 11 जनवरी को
विमोचन के पश्चात शहर के नौ उद्यमियों को "नवरंग उद्योग रत्न सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा।
Positive India:Raipur:
कवि राजेश जैन राही की पाँचवी काव्य कृति “राही की यह मधुशाला” जिसकी भूमिका प्रख्यात गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना एवं समीक्षा प्रख्यात कवि श्री दिनेश रघुवंशी ने लिखी है, का विमोचन 11.01.2020 शनिवार, संध्या 5 से रात्रि 8 बजे, होटल लैंडमार्क, रायपुर में होना निश्चित हुआ है।
कार्यक्रम में कवि राजेश जैन राही स्वरचित “राही की यह मधुशाला” छंदों का पाठ करेंगे। विदित हो प्रस्तुत काव्य कृति में कवि राही द्वारा रचित 156 मधुशाला छंद हैं। इनमें शाश्वत प्रेम का वर्णन, सामाजिक एवं राजनीतिक विसंगतियों पर तीखा प्रहार भी शामिल है। बेहद रोचक अंदाज में लिखे गये ये छंद युवाओं के मध्य बेहद लोकप्रिय हैं।
साल नया लेकर आयेगा,
खुशियों का महका प्याला।
शर्त एक इतनी है लेकिन,
सच्चा हो पीने वाला।
पहला प्याला देश-प्रेम का,
दूजे में सद्भाव रहे।
एक पैग उस प्रियतम का हो,
नाच उठेगी मधुशाला।
कार्यक्रम में “कॉमेडी विद कविता” के रोचक कार्यक्रम द्वारा कवि राजेश जैन राही, कवि मनोज शुक्ला और दिव्या नेह दुबे अपनी कविताओं की बानगी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ जवाहर सूरीसेट्टी, नवरंग काव्य मंच के संस्थापक दीपक मित्तल ,अध्यक्ष अशोक टिबड़ेवाल, प्रदेशभर से पधारे रचनाकार, शहर के काव्य प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
विमोचन के पश्चात शहर के नौ उद्यमियों को “नवरंग उद्योग रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को ऑनलाइन “ऑल इवेंट्स डॉट इन” द्वारा लॉन्च किया गया है जिसमें प्रवेश पास द्वारा रखा गया है। फोन no 9425286241 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
राजेश जैन राही, रायपुर🍷