www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राही की फुलझड़ी-चुनावी चुस्की

Ad 1

Positive India:
1-श्री नरेन्द्र मोदी- भीड़ देखकर लगता है, हमारी पार्टी 350 से 400 तक सीटें ला रही है।

Gatiman Ad Inside News Ad

चुस्की लाल- भीड़ तो निर्मल बाबा के दरबार में भी रहती है।
“जब तक पूरे ना हों फेरे सात तब तक दुल्हन नहीं दूल्हा की”

Naryana Health Ad

2-राहुल गाँधी- चौकीदार चोर है।

चुस्की लाल- हाँ, सचेत रहिए, आपकी पार्टी की बची खुची सीटें भी ना चुरा ले कहीं।

3- शत्रुघ्न सिन्हा- मेरी जुबान फिसल गई थी।(जिन्ना प्रकरण पर)

चुस्की लाल- आप खुद भी फिसल कर दूसरी पार्टी में आ चुके हैं।

4-श्री नरेंद्र मोदी- ममता दीदी बहुत गुस्से में हैं।

चुस्की लाल-इस बार कुर्ते की जगह, सन्यासी की ड्रेस भेज रही हैं वो आपके पास।

5- नरेंद्र मोदी- जो संसद में विपक्ष के नेता तक नहीं वह प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।

चुस्की लाल- किसी समय लोकसभा में आपकी पार्टी की भी मात्र 2 सीटें थीं, मत भूलिए।

6- समाचार- फिल्मी कलाकारों ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

चुस्की लाल- दो दबंग, शत्रुघ्न सिन्हा और सनी देओल मैदान में हैं, दो ड्रीम गर्ल भी मैदान में हैं हेमा मालिनी और जयाप्रदा,ऐसे में वोट नहीं देकर इनसे पंगा लेना है क्या ?

7-समाचार- गीतकार जावेद अख्तर ने बेगूसराय में कन्हैया के लिए प्रचार किया।

चुस्की लाल- अब उनके फिल्मी गीतों में गंगा जमुनी खुशबू के साथ-साथ कन्हैया के विचारों की खुशबू भी मिलेगी।

8- समाचार- बाबुल सुप्रियो की मतदान अधिकारी से गुस्से में बहस हुई।

चुस्की लाल- बाबुल सुप्रियो को भी अपने साथ कूल बेबी रखनी चाहिए, जैसे मनोज तिवारी दिल्ली में अपने साथ सपना चौधरी को रखते हैं।

9-प्रियंका गाँधी- राष्ट्रवाद का असली मतलब रोजगार है।

चुस्की लाल- जो आपकी पार्टी ने आपको दिया। मगर मोदी जी परिवार नहीं देश के बारे में सोचते हैं।
‘जय हिंद’

..राजेश जैन राही, रायपुर

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.