www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

राह देंगे सागर भी, रामसेतु हेतु अब

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Rajesh Jain Rahi:

कूच करने को राम, हो गए तैयार अब,
पाप वाली लंका पर, काली घटा छाई है।

साथ हनुमंत और, जामवंत भी हैं साथ,
साथ नल-नील और, साथ प्यारा भाई है।

सेना संग सुग्रीव जी, अंगद हैं पीछे-पीछे,
धर्म सत्य न्याय की ये, पावन लड़ाई है।

राह देंगे सागर भी, रामसेतु हेतु अब,
शिव की कृपा है साथ, लक्ष्य में सच्चाई है।

लेखक:कवि राजेश जैन राही-रायपुर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.