रघुनाथ नगर में लगा छत्तीसगढ़ का पहला कार्बन फ्लक्स टॉवर
देहरादून से पहुंचे वैज्ञानिक प्रशिक्षण 12 सितम्बर को देंगे
पॉजिटिव इंडिया: रायपुर:
वनों से उत्सर्जित होने वाली गैसों के आधार पर पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन के लिए उत्तर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती वन परिक्षेत्र रघुनाथ नगर में छत्तीसगढ़ का पहला कार्बन फ्लक्स टॉवर लगाया गया है। यह वन परिक्षेत्र बलरामपुर वन मंडल में शामिल है। वन मंडलाधिकारी बलरामपुर श्री लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इसके अध्ययन के संबंध में 12 सितम्बर को पूर्वान्ह 10 बजे से रघुनाथ नगर में विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून के वैज्ञानिक तथा प्रशिक्षक भी उपस्थित रहेंगे।