

Positive India : New Delhi, 8अगस्त :
भाषा : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। लोदी रोड स्थित विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लोकसभा में विपक्ष की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं सुषमा को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत सैंकड़ों जानी मानी हस्तियां पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को यहां लोदी रोड स्थित श्मशान घाट पहुंचीं ।
भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गे और राजग के कई वरिष्ठ नेताओं समेत विपक्षी सदस्य भी उनके अंतिम संस्कार के समय मौजूद थे।
इससे पूर्व भाजपा की वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को भाजपा कार्यालय से यहां श्मशान घाट लाया गया ।उनका मंगलवार की रात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
एक शीशे के बक्से में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था और हजारों लोग उनकी अंतिम झलक पाने के लिए उमड़ पड़े । उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा पर रवाना करने से पूर्व राष्ट्रीय झंडे में लपेट कर रखा गया था।
उनके पार्थिव शरीर को ले जा रहा वाहन जैसे ही सड़क पर आगे बढ़ा लोग उनके अंतिम क्षणों को कैमरे में कैद करने लगे।
67 वर्षीय सुषमा का कल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।