Positive India: Delhi ;Aug 06, 2020.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र/क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार:
गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा (मुंबई सहित) तथा मध्य महाराष्ट्र (घाट क्षेत्रों) में 6 अगस्त तक कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ व्यापक तौर पर वर्षा होने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है।
मुंबई में चल रही तेज हवाओं तथा अत्यधिक भारी वर्षा के बारे में विशेष संदेश है,आज 05 अगस्त, 2020 को भारतीय मानक समय के अनुसार सुबह 08:30 बजे से 17:30 बजे के दौरान मुंबई में हुई वर्षा (≥ 20 सेमी) अत्याधिक भारी वर्षा पहले ही मुंबई के कई हिस्सों में देखी जा चुकी है: कोलाबा: 22.9 सेमी, सांताक्रूज: 8.8 सेमी।
ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगा तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में 5 से 2020को भारी से भारी वर्षा होने की संभावना
अगले 4-5 दिनों के दौरान तमिलनाडु (तमिलनाडु को छोड़कर, जहां कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा होने की संभावना है), केरल और कर्नाटक के दक्षिण आतंरिक तथा तटीय इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है
05 अगस्त, 08 अगस्त, 09 अगस्त को तटीय कर्नाटक में, 05 अगस्त को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अत्यधिक बारिश होने संभावना है; तमिलनाडु में 05, 06, 08 और 09 अगस्त को तथा केरल में 05-09 अगस्त, 2020 के दौरान भारी बारिश की संभावना