www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पुरातत्वीय संगोष्ठी एवं शोध भ्रमण का आयोजन 20 से 22 जुलाई तक

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India, Raipur, 19 July 2019,

संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व द्वारा छत्तीसगढ़ के नव उत्खनित पुरातत्वीय उपलब्धियों पर केन्द्रित तीन दिवसीय पुरातत्वीय संगोष्ठी 20 से 22 जुलाई तक महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।
संचालक संस्कृति एवं पुरात्तव ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य आमंत्रित वक्ता के रूप में पुराविद् डाॅ. के.के.चक्रवर्ती, पूर्व अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, प्रोफेसर एल.एस.निगम, उप कुलपति, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय कुम्हारी, डाॅ. सुस्मिता बसु मजूमदार, प्रोफेसर कलकत्ता विश्वविद्यालय, डाॅ. दिनेश नंदिनी परिहार, प्रोफेसर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, डाॅ. शिवाकांत बाजपेयी, उप अधीक्षण पुरातत्वविद्, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मंडल औरंगाबाद एवं श्री एस.एस.यादव, पूर्व उप संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर रहेंगे।
विभाग द्वारा नव उत्खनित पुरास्थलों जमराव और तरीघाट का 20 जुलाई तथा रीवां का 21 जुलाई को आमंत्रित अध्येतागण शोध भ्रमण कर उत्खनन स्थल और पुरावशेषों का अवलोकन करेंगे। 22 जुलाई को महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर के सभागार में उत्खनन की प्राप्तियों एवं उपलब्धियों पर आमंत्रित अध्येताओं के वक्तव्य होंगे। वक्तव्य के उपरांत रजी मोहम्मद एवं उनके दल द्वारा राष्ट्रभक्ति एवं गांधीजी से संबंधित गीत धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस आयोजन में नगर के पुरातत्ववेत्ता, इतिहासकार, अध्येता, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के शोधार्थी और विद्यार्थी सहित गणमान्य नागरिक भी सहभागी बनेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.