www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

पूनम का शतक, भारत के चार विकेट पर 266 रन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India Delhi 15 March 2021

शानदार फॉर्म में चल रही अनुभवी पूनम राउत के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक और हरमनप्रीत कौर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे क्रिकेट मैच में रविवार को यहां चार विकेट पर 266 रन बनाए।
पिछले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाली पूनम ने 123 गेंद में 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली।
भारत के लिए हरमनप्रीत ने भी 35 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए जबकि कप्तान मिताली राज ने 71 गेंद में 45 रन की पारी खेली। मिताली अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं।
पूनम ने मिताली के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन जबकि हरमनप्रीत के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज टुमी शेखुखुने ने 63 रन देकर दो जबकि शब्निम इस्माइल और नोंदुमिसो शंगासे ने एक-एक विकेट चटकाया।
भारत ने सलामी बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (10) और प्रिया पूनिया (32) के विकेट जल्दी गंवा दिए। स्मृति को शब्निम जबकि प्रिया को शंगासे ने आउट किया।
पूनम और कप्तान मिताली ने इसके बाद शतकीय साझेदारी करके पारी को संवारा। मिताली हालांकि अर्धशतक पूरा करने से चूक गई और शेखुखुने की गेंद पर शब्निम को कैच दे बैठी।
मिताली के आउट होने के बाद हरमनप्रीत और पूनम ने तेजी से 88 रन बटोरे। हरमनप्रीत शुरू से ही अच्छी लय में दिखी और उन्होंने दो चौकों के साथ पारी की शुरुआत की। भारत के 200 रन 41वें ओवर में पूरे हुए।
पूनम ने शब्निम पर थर्ड मैन पर चौके के साथ 90 रन के आंकड़े को पार किया। पारी के 46वें ओवर में मारिजेन कैप ने सिर्फ चार जबकि अगले ओवर में ऐन बोश ने सिर्फ पांच रन दिए जिससे रन गति पर कुछ अंकुश लगा।
हरमनप्रीत ने 48वें ओवर में शेखुखुने पर छक्का और चौका मारा लेकिन ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गई।
पूनम ने अगले ओवर में शब्निम की गेंद पर एक रन के साथ 119 गेंद में शतक पूरा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.