

Positive India;Raipur,
शांतिनिकेतन पब्लिक स्कूल व महाविद्यालय, चंगोराभाटा, रायपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया। देशभक्ति एवम बसंती कलर्स से सजा हुआ कैम्पस बहुत ही मनमोहक लग रहा था। विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का सभी मन प्रसन्न हो उठा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर डायरेक्ट श्री ऋषभ गुप्ता प्रिंसिपल श्री बंशीलाल सुर्गे, द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ। स्कूलों एवम महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता, डांस प्रस्तुत किए गए। प्रातः 10 बजे बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवम विद्यार्थियों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, हलवा, खिचड़ी, छोले, का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल आभा वैष्णव मैडम एवम महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ अलका मिश्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल एवम महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।