आज से फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमोंबिड व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज शुरू
रायपुर जिले के 37 कार्यालयों में भी अभियान के तहत टीकाकरण केंद्र बनाए गए।
Positive India:Raipur:
रायपुर जिले के सभी फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमोंबिड व्यक्तियों को 10 जनवरी सोमवार से प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।
कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने बताया कि ऐसे सभी हितग्राहियों जिन्हें दूसरे डोज की अवधि 9 माह पूर्ण हो गई है, को प्रिकॉशन डोज के रूप में एक अतिरिक्त डोज लगाया जावेगा।
कलेक्टर ने बताया कि 10 जनवरी से प्रारंभ इस अभियान के लिए जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है. इसी क्रम में जिले के सभी कार्यालयों में कोविड टीकाकरण केन्द्र संचालित करते हुये वहाँ के अधिकारियों, कर्मचारियों प्रिकॉशन डोज लगा कर उनको प्रतिरक्षित किया जाएगा। इसके तहत 10 जनवरी को जिले के 37 कार्यालयों में सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण केंद्र बनाकर बूस्टर डोज के पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यालय एवं संस्थान के पात्र सभी हितग्राहियों एवं परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कोमॉबिड हितग्राहियों का प्रिकाशन डोज का टीकाकरण करवाने को कहा है।
इसके तहत 10 जनवरी को कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय , पुलिस अधीक्षक कार्यालय,जिला पंचायत कार्यालय, नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव,मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल पंडरी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय सहित 37 कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।