Positive India:प्रयागराज:प्रयागराज गौरव अनुभूति समारोह में 133 वर्ष पुरानी स्मृतियां ताजा हो गई । प्रत्येक साल 8 जनवरी की तारीख आती है,लेकिन इस साल प्रयागराज में इसका आगमन नव प्रेरणा और नव-चेतना के संचार के साथ हुआ। इस दिन प्रयागराज के नागरिकों ने 133 वर्ष के गौरवपूर्ण अध्याय की सुखद अनुभूति का आत्मिक अनुभव किया । आज लोगों ने यह समझा कि कभी इस तीर्थ नगरी में प्रदेश की राजधानी हुआ करती थी। 8 जनवरी अट्ठारह सौ सत्तासी को गुलाम भारत में इसी नगरी से प्रदेश के विधायी कार्य-कलाप की शुरुआत हुई थी। 8 जनवरी 1887 में राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी, प्रयागराज में विधानमंडल की पहली बैठक हुई थी ।
133 साल बाद एक बार फिर से गंगा-जमुनी सभ्यता और संस्कृति को समेटे हुए उसी पब्लिक लाइब्रेरी में लोगों ने एकत्रित होकर इस दिन को ‘प्रयागराज गौरव अनुभूति’ समारोह के रूप में मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर कई बड़ी और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की।
-एडवोकेट विनीत दुबे- प्रयागराज।