पॉजिटिव इंडिया;रायपुर;
प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा 19 मई से गंगा कुष्ठ बस्ती जिला अस्पताल के पास मंडी गेट पंडरी उत्तर विधान सभा के बच्चों के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है संस्था की अध्यक्ष प्रीति दास मिश्रा ने समर कैंप में बच्चो को योग जुंबा , डांस सिंगिंग पेंटिंग मेंहदी कुकिंग शरबत बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा ये प्रशिक्षण सुबह 6बजे से 8बजे तक चलती है जिसमे बच्चे बड़ी खुशी खुशी सभी प्रशिक्षण लेने आते है अभी तक समर कैंप में 3 वर्ष से 20 वर्ष तक के 45 बच्चे है जो स्वच्छता का संदेश देते हुए अपने स्थान की साफ सफाई भी सब मिलकर करते है इस प्रशिक्षण शिविर प्रभारी चन्द प्रकाश सोनी अब तक छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश कोषा अध्यक्ष उत्तम गोलछा ,विकास म्यूजिकल वर्ल्ड के डायरेक्टर विकास अग्रवाल योगा टीचर नीलू अग्रवाल सक्षम के जिला अध्यक्ष दिलीप बिसेन अशोक दास मानिकपुरी उपस्थित रहे।