प्रधानमंत्री पुरस्कार 2020’ में शामिल ‘नमामि गंगे’ परियोजना’
नमामि गंगे’ परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा; प्रतिष्ठित ‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए हर मंत्री पुरस्कार में शामिल कर लिया
Positive India :Delhi ;30 July 2020,
इस वर्ष नमामि गंगे परियोजना को प्रतिष्ठित ‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2020’ में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों (डीएम) और जिला गंगा समितियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करने के दौरान उनसे इस वर्ष के ‘लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार’ के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत करने को कहा। राजीव रंजन मिश्रा ने कहा,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन केवल गंगा की ‘निर्मलता’ और ‘अविरलता’ तक ही सीमित नहीं है, इसके तहत
‘यह उत्तर प्रदेश के लिए गंगा में स्वच्छता की उपलब्धि को प्रस्तुत करने का एक अच्छा अवसर है, यह देश भर में नदी में स्वच्छता से जुड़े कार्य को प्रोत्साहित करेगा।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 26 जिला गंगा समितियों के ठोस प्रयासों से आर्थिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है। ये समितियां गंगा की स्वच्छता और कायाकल्प के लिए स्थानीय निवासियों के सहयोग से जिला स्तर पर काम करती हैं। इनके गठन के बाद गंगा की स्वच्छता और कायाकल्प से जुड़े प्रयासों में व्यापक बदलाव आया है। यही नहीं, गंगा के किनारे जैविक खेती और जैविक विविधता के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन बढ़ेंगे।