

Positive India:Delhi; Dec 10, 2020
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल और यहूदी लोगों को हनुकाह पर्व की बधाई दी है।
अपने ट्वीट में श्री मोदी ने कहा है“इजरायल के लोगों और दुनिया भर में मौजूदा यहूदी मित्रों को चाग हनुकाह सैमइच। ईश्वर करें यह त्योहार हमारे जीवन में शांति और प्रकाश लाए। और इसके जरिए हमारे लोगों क संबंध और मजबूत हो।”
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति रूवेन रिविल को भी टैग किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिब्रू भाषा में भी ट्वीट किया।