

पॉजिटिव इंडिया:नयी दिल्ली, पांच नवंबर
(भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर भारत में प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
ट्वीट में कहा गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें उत्तरी भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा हुई।’’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम भारत के हिस्सों में चक्रवातीय दशाओं से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।
यह बैठक प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा द्वारा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के शीर्ष अधिकारियों के साथ की गयी एक के बाद एक समीक्षा बैठकों के बाद हुई है।