www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अगस्त, 2020 को विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन हैकाथन के ग्रांड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे संबोधित

ऑनलाइन ग्रांड फिनाले के दौरान सरकारी विभागों और उद्योग की कुछ जटिल समस्याओं के नवीन डिजिटल समाधान विकसित करने के लिए 10,000 से ज्यादा भागीदार 36 घंटे तक करेंगे प्रतिस्पर्धा

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: Delhi; 28 July 2020.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन हैकाथन के 1 अगस्त, 2020 को होने वाले ग्रांड फिनाले को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सायं 7 बजे संबोधित करेंगे। यह घोषणा करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथन, 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रांड फिनाले 1 से 3 अगस्त, 2020 तक आयोजित होगा। इस हैकाथन को मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार; अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और आई4सी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
केन्द्रीय एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आज स्मार्ट इंडिया हैकाथन पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और इससे पहले हो चुकी हैकाथन की उपलब्धियों पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे, एआईसीटीई चेयरमैन अनिल सहस्रबुद्धे, अपर सचिव एमएचआरडी राकेश रंजन और मुख्य नवाचार अधिकारी एमएचआरडी अभय जेरे ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.