www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान पुंज का मंत्री डॉ. डहरिया ने किया विमोचन

laxmi narayan hospital 2025 ad

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर; 04 अगस्त 2021
महासमुंद जिला के विकासखण्ड पिथौरा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत प्रधानपाठक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान पुंज का नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री डॉ डहरिया ने पुस्तक के लेखक श्री पटेल को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। पुस्तक के विमोचन अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव श्री गोलू रावल , श्री विजयकुमार अनंत उपस्थित थे।
लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मानक स्तर नम्बर आईएसबीएन से युक्त है। इस पुस्तक में 2230 सूक्ति वाक्य अर्थात सुविचार हैं। यह पुस्तक 178 पृष्ठीय पुस्तक नम्या प्रेस दरियागंज दिल्ली से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 325 रुपये निर्धारित है। इस पुस्तक की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शामिल सभी सूक्ति वाक्य हिंदी वर्णमाला अनुसार व्यवस्थित किया गया है। जो जनमानस के लिए अनोखी पुस्तक साबित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.