www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

प्रदीप टंडन छत्तीसगढ़ घुड़सवारी संघ के नये उपाध्यक्ष

Ad 1
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India: रायपुर: प्रदीप टंडन को छत्तीसगढ़ घुड़सवारी संघ का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है। ज्ञात हो, प्रदीप टंडन जेएसपीएल रायपुर यूनिट के प्रेसिडेंट है तथा वर्तमान में फिक्की के स्टेट चेयरमैन है। 13 सितंबर 2019 घुड़सवारी संघ छत्तीसगढ़ की आमसभा के बैठक की जानकारी नियत प्रपत्र द्वारा कार्यालय रजिस्ट्रार फर्म्स एवं संस्थाएं छत्तीसगढ़ को 12 सितंबर 2019 को दी गई है। इस बैठक की सूचना के अनुसार बैठक में नए पदाधिकारी शामिल किए गए हैं। उक्त बैठक में यह जानकारी सभासदों को दी गई जिसमें सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे, इसमे प्रदीप टंडन को वाइस प्रेसिडेंट सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। इस बैठक में पदाधिकारी श्रीमती गीता सिंह अध्यक्ष, प्रदीप टंडन उपाध्यक्ष, ब्रिगेडियर बी के पनवार जनरल सेक्रेटरी, महाराजा कमल चंद्र भंजदेव ट्रेजरर, अखिलेश दुबे संयुक्त सचिव, रूप कुंतल सदस्य, मेघ निवास सदस्य, हरविंदर मलिक सदस्य, श्रीमती अस्मिता कटारिया सदस्य, राकेश गुप्ता सदस्य के रूप में होंगे। घुड़सवारी को देश-प्रदेश में प्रोत्साहन देंने के उद्देश्य से संघ अपना कार्य करेगा।

Naryana Health Ad

प्रदीप टंडन जी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि संघ अपने कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों और अन्य संस्थाओं को शामिल कर उन्हें प्रशिक्षण एवं प्रतिस्पर्धा हेतु तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा। उनके अनुसार घुड़सवारी शारीरिक एवं मानसिक संतुलन के ताल मेल को मज़बूत करती है और स्कूल के विद्यार्थीयों के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रिया साबित हो सकती है।

इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब छत्तीसगढ़ को एक बहुत अच्छे नए खेल के रूप में घुड़सवारी का भी मौका मिलेगा जिससे यहां के प्रतिस्पर्धी बच्चे और अन्य सभी लोग इसमें अपनी प्रतिभागी योग्यता दिखा पाएंगे।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.