www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रोटरी क्लब ने उत्कृस्ट कार्यो के लिये प्रदीप टण्डन को किया सम्मानित

Rotary Club honours Pradeep Tandon of JSPL.

Ad 1
Pradeep Tandon of JSPL
President of JSPL Pradeep Tandon addressing Rotary Club
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Raipur: रोटरी क्लब ने उत्कृस्ट कार्यो के लिये जिन्दल स्टील के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन को सम्मानित किया। रोटरी क्लब रायपुर पश्चिम के तत्वावधान में शहर के निवासियों को मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय के द्वारा सम्मानित किया गया। रोटरी का 4 आयाम शक्ति सामर्थ पर सहयोग, व्यवसाय व सेवा कार्यों में पहल , सफल लोगों द्वारा असफल को सहायता तथा वैश्विक स्तर की सद्भावना के अंतर्गत समाज में विशेष योगदान है। इस हेतु मुख्य अतिथि ने संस्था की अनूठी पहल को उत्कृष्ट एवं उन्नत निरूपित किया।

Naryana Health Ad

इस अवसर पर रोटरी वलब द्वारा प्रदीप टण्डन को सम्मानित किया गया। श्री टण्डन जिंदल स्टील में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं एवं फिक्की छत्तीसगढ़ के चेयरमैन भी हैं । उन्हें हयूमन रेसौरसेस , बिसनेस एडमिंस्ट्रेशन एंड डेवल्पमेंट श्रेणी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदीप टण्डन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस समय भारत में आर्थिक मंदी और बेरोज़गारी की वजह से युवाओं को क्षमतानुरूप उचित कार्य में बांधना और रोजगार उपलब्ध करवाना हमारी सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस हेतु युवाओं को जाति, लिंग और आर्थिक भेद से परे उठकर उनकी रुचि एवं क्षमता पर आधारित कार्य निरूपित करना होगा। रोटरी क्लब अपने प्रयास से युवाओं को हाउस हासिल,रसोईया, गार्डनर, ड्राइवर ,तथा अन्य गृह कार्य पर आधारित विशिष्टता अपने वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यों के अंतर्गत कर सकती है । इसमें उनका आचार, व्यवहार ,एटिकेट मेंनर्स, वेशभूषा का भी ज्ञान शामिल करना चाहिए, जो अति आवश्यक है। इस रूप में सुगठित युवा तैयार भी होंगे तथा समानुपातिक आर्थिक फायदा भी उन्हें प्राप्त होगा।

सम्मानित नागरिकों में डॉ आनंद सक्सेना नेत्र विशेषज्ञ, ललित कुमार आहलूवालिया अधिवक्ता-कर सलाहकार तथा उप निरीक्षक शत्रुघ्न पांडे को भी सम्मानित किया गया । शत्रुघ्न पांडेय के बरगद के पौधों को स्थानांतरित करने के विषेश प्रयास को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन बहुत ही रोचक एवं व्यवहारिक रूप से मंचासीन अध्यक्ष रोटेरियन कैलाश अग्रवाल तथा रोटेरियन मनोज अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.