Positive India: Raipur: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के नियमित पद के लिए जारी चयन प्रक्रिया में परीक्षार्थियों द्वारा लगाये गये गड़बड़ी के आरोपो की जांच हो एवं जिम्मेदार अधिकारी बयान दे ताकि धांधली की आंशका पर स्थिति स्पष्ट हो। उक्ताशय की मांग छ ग नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने की है। उल्लेखनीय है कि पावर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटरों की भर्ती परीक्षा 26 अगस्त को हुई थी। इसके आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट से कौशल परीक्षा आयोजित की जा रही है। लेकिन कौशल परीक्षा के लिये जारी की गई मेरिट सूची में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। परीक्षार्थियों का आरोप है कि लिखित परीक्षा में कम नम्बर पानेवाले अभ्यार्थियों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया गया है,जबकि एक ही केटेगरी में इनसे अधिक नम्बर पानेवालों का नाम मेरिट सूची में शामिल नही है। इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया पर ही प्रश्नचिंह खड़ा हो गया है। परीक्षार्थियों द्वारा लगातार विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किये जाने पर भी उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर प्राप्त नही हो रहा है। इन आरोपो पर अब टीम किसी उच्चाधिकारी द्वारा बयान न देने से गड़बड़ी की आशंकाएं मजबूत हुई है। छ ग नागरिक अधिकार समिति ने चयन प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी बनाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कौशल परीक्षा हेतु आमन्त्रित परीक्षार्थियों के प्राप्तांक विभाग की वेबसाइट में डाले जाये। समिति ने चयन प्रक्रिया की आड़ में भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसके खिलाफ मंत्रालय स्तर पर ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है। समिति का मानना है कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के नाम पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाली नीतियों पर तत्काल रोक लगाया जाना जरूरी है। पावर कंपनी द्वारा आरोपो का तर्कसंगत जवाब न दिए जाने की स्थिति में समिति द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।