www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग: प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित

PM Narendra Modi will talk about Corona Lockdown tomorrow at 10am

Ad 1

Positive India:New Delhi;13 April:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल यानी 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री @narendramodi 14 अप्रैल, 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’
PMO India

@PMOIndia
Prime Minister @narendramodi will address the nation at 10 AM on 14th April 2020.

Naryana Health Ad

देश को बेसब्री से इंतजार है कि प्रधानमंत्री कल यानी 14 तारीख को सुबह 10:00 बजे क्या बोलने वाले हैं। लाकॅडाउन का 21 दिन कल पूरा हो रहा है और अभी हाल ही में मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकेत दिए थे कि “जान भी और जहान भी।:

इससे पहले 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहते हुए लाकॅडाउन की घोषणा की थी कि “जान है तो जहान है।” मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री इस बात पर सहमत दिख रहे थे कि अगर जरूरत पड़ी तो लाकॅडाउन को बढ़ाया जा सकता है। उसके बाद के घटनाक्रम यह बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय कुछ शर्तों के साथ लाकॅडाउन में कुछ ढील देना चाह रहा है। कारण है कि खेतों में किसान की फसलें खड़ी है। अगर फसलों की कटाई नहीं हुई तो पूरी इकॉनमी बर्बाद हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ लाकॅडाउन के फायदे धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। अगर देखा जाए तो बहुत ही इफैक्टिव ढगं से भारत ने कोरोना को फिलहाल कंटेन किया हुआ है।

अमेरिका से कंपेयर करें तो मात्र 1 दिन के डिफरेंस में 500000 से अधिक अमेरिकन कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं और 22000 से ज्यादा अमेरिकन की मृत्यु हो चुकी है। न्यूयॉर्क के हालत बेहद खराब है। परंतु भारत जैसे देश में जहां जनसंख्या की बहुतायत है , और जहां स्वास्थ्य सेवाएं अमेरिका या अन्य यूरोपियन देशों से बहुत कमतर थी; यहां की स्थिति भयावह हो सकती थी परंतु प्रधानमंत्री के लाकॅडाउन के फैसले ने स्थितियों को कंट्रोल में कर लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सही वक्त पर लाकॅडाउन(Lockdown) की घोषणा की थी ताकि सरकार को संभलने का मौका मिल जाए और कोविड-19(COVID-19) को रोकने की तैयारी सरकार अपनी तरफ से कर सके, और हुआ भी यही। पिछले 10 दिनों में भारत के 15 राज्यों में एक भी केस कोरोना का नहीं आया हैं। कोविड-19 का कुल आंकड़ा 9000 के पार ही पहुंचा है। मृत्यु दर भी जितनी टेस्टिंग हुई है उसका मात्र 4% ही है। मतलब साफ है कि भारत ने कोरोना(Corona) के प्रसार पर रोक अवश्य लगा दिया है।

लड़ाई अभी बाकी है। देखते हैं कल प्रधानमंत्री 10:00 बजे अपने संबोधन में देशवासियों के सामने क्या रखते हैं? देशवासियों को प्रधानमंत्री के संबोधन का इंतजार है। इतना अवश्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में देशवासियों को जो कुछ भी कहेंगे, पूरा देश अक्षरस उसका पालन करेगा और कोरोना को अवश्य हराएगा। देश को इंतजार है प्रधानमंत्री के संबोधन का।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.