www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अटल भूजल योजना प्रधानमंत्री मोदी का क्रांतिकारी कदम

PM Modi determined yo save India from Water Crisis.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर अटल भूजल योजना की नींव रखते हुए एक अति महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य भूजल स्तर को उठाना और जल संकट से निपटना है। आज तक जितनी भी योजनाएं बनती रही हैं वे सिर्फ सतही तौर पर समस्याओं से निपटने का कार्य करती रही है। परंतु, अटल भूजल योजना की शुरुआत करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे समस्याओं के वास्तविक हल के लिए प्रतिबंध है।

नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल को देखा जाए तो उन्होंने भारत की माता व बहनों को रसोई गैस मुहैया करवाकर धुएँ से निजात दिलवाई। वहीं गरीबों को आवास दिला कर उन्हें एहसास कराया कि आवासहीन नहीं है। गांव गांव में बिजली पहुंचा कर सदियों के अंधेरे को दूर किया। एक एक घर में शौचालय की सुविधा देकर नरेंद्र मोदी ने माताओं और बहनों के हर दिन की शर्मिंदगी को दूर किया। आयुष्मान भारत योजना के जरिए उन गरीब लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जो इलाज के अभाव में अपना दम तोड़ देते थे। नरेंद्र मोदी द्वारा लाई गई यह सभी योजनाएं मात्र 5 वर्ष में ना सिर्फ पूरी हुई बल्कि उन्होंने अपना असर समाज पर बखूबी दिखाया। तभी तो भारत की जनता ने पहले की अपेक्षा उन्हें अधिक सीटों से जीता कर भारत को और विकसित करने का दूसरा मौका दिया।

भारत के साथ पूरा विश्व जल संकट की समस्या से जूझ रहा है। कहीं-कहीं यह संख्या अत्यंत विकराल हो चुकी है। भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है। अभी तक जितनी भी योजनाएं बनी किसी भी योजना में भूजल स्तर को उठाने तथा पानी के संचय के बारे में कुछ नहीं किया जा रहा था। पर प्रधानमंत्री मोदी की अटल भूजल योजना इस विकराल संकट से उबारने में किसी संजीवनी से कम साबित नहीं होगी। अटल भूजल योजना के तहत अगले 5 सालों में ग्रामीण क्षेत्रों के 15 करोड़ घरों में नल से जल की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इस दौरान मोदी सरकार इस पर साढे तीन लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह योजना 7 राज्यों के 78 जिलों में चलेगी और इससे 8350 गांव को सीधा फायदा मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य इन इलाकों में भूजल स्तर को ऊपर उठाना है जहां पर यह बहुत ज्यादा नीचे चला गया हैं। अटल भूजल योजना को अमली जामा पहनाने के लिए पंचायतों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाकर यह सिद्ध कर दिया है कि वे एक सक्षम प्रशासक है तथा समस्याओं के तहत जाकर उसका हल करना उन्हें बखूबी आता है। बड़े-बड़े बुद्धिजीवी जब इस चीज की भविष्यवाणी कर रहे हैं कि आने वाला महायुद्ध पानी पर लड़ा जाएगा, तब नरेंद्र मोदी पानी का संचय कर, भूजल को ऊपर उठाकर, भारत के विकास की नई इबारत लिखने के लिए प्रतिबंध हो गए हैं। यही तो वास्तविक विकास है। अगर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो भारत के विकास में यह एक बहुत बड़ा रोड़ा बनकर खड़ी हो जाएगी तथा भारत का विश्व गुरु बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.