

Positive India:Raipur:
राजधानी रायपुर मे पिरामाल हेल्थ द्वारा प्रदेश मे जारी अनामया कार्यक्रम पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला मे पिरामाल स्वास्थ्य समूह के पूरे भारतवर्ष से आये हुए 44 फेलो जो छतीसगढ़ के 32 जिलों मे कार्यरत है, उन्होंने इन सभी जिलों के विभिन्न ग्रामों मे 21 दिनों का कम्यूनिटी इमर्सन किया। जिसके अधीन उन्होने उसी ग्राम मे रहकर उनके ग्राम की व्यवस्था का अनुभव किया जिसे आज उन्होंने प्रदर्शनी द्वारा कार्यक्रम मे प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ प्रोग्राम डायरेक्टर भरत कुमार, प्रोग्राम डायरेक्टर सुमित सक्सेना प्रोग्राम हेड सुश्री मालिनी मलिकार्जुन ने सबका मार्गदर्शनं किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे छतीसगढ़ सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार ,निर्माता -निर्देशक शेखर सोनी और स्पिरिचुअल गुरु नीरज सैनी उपस्थित थे।